ख्वाब नयनों में लिए, मेरी परी ने जन्म लिया, बड़ी हुई, मेरा सहारा हुई। लाडो को लाडो से पाला मैंने, नाजों से सींचा मैंने । उसकी हटखेलियों को प्यार से दिल में दबाकर जी मैं। उसमे खुद के जीवन को जिंदा पाया है मैंने। यूं चाहा वक्त को थाम लूं मैं , पर ऐसा कहां …
